अगर आप भी खोज रहे हो की बिहार में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रणाम पत्र या आवासीय प्रणाम पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? इसे पूरा पढ़े। अगर आपको कही भी समस्या तो आप हमें कमेंट कर बता सकते है। हम आपको जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।
मैं आपको बता दू की बहुत से बिहार वासियो को ये मालूम नहीं होता की क्या वो अपने मोबाइल से खुद जाति प्रमाण पत्र , आय प्रणाम पत्र या आवासीय प्रणाम पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
जानकारी नहीं होने के कारण हो उनको Cyber Cafe जाना पड़ता है और Cyber Cafe से Certificate के ऑनलाइन आवेदन करवाना पड़ता है जिससे उनका समय भी बर्बाद होता है और पैसा भी देना पड़ता है। इसलिए हमने इस लेख को लिखा है ताकि आपको Cyber Cafe नहीं जाना पड़े और घर बैठे जाती प्रणाम पत्र, आवासीय प्रणाम पत्र और साथ में आय प्रणाम पत्र बना सके।
आपके सवालो का जवाब लेकर हम आपको इस लेख में विस्तार से बताने वाले है जिससे आपको हर संभव मदद हो सके ।

Contents
Website का नाम क्या है?
Service Plus Bihar website का नाम है और इससे आप तत्काल अपना Online आवेदन कर सकते है । ये वेबसाइट बिहार सरकार द्वारा नया Portal बनाया गया है जो की पुराने वाला वेबसाइट से बहुत ही अच्छा और लाभदायक है ।
Website पर जाने के लिए Click here पर क्लिक करे
Online Apply कैसे करे?
Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको आपने Account बनाना होगा जिसके लिए आपको अपना नाम , Email ID , मोबाइल नंबर ( अनियार्य नहीं है दे भी सकते है और खाली भी छोड़ सकते है ) , इसके बाद अपना खुद का Password बनाना होगा ।
इसके बाद आपने राज्य बिहार को चयन करना है और Captcha को Fill up करे

Login कैसे करे?

Login करने के लिए आपको Homepage पर जाना होगा और वंहा दांये तरफ में आपको login का button दिख जायेगा उस पर click कर आप Login page का pop खुलेगा जिसमे आपको Email ID और Password डालने के बाद captcha को भरे और Login button पर कर दें
Login करने के बाद आपको इस तरफ का Interface देखने को मिल जायगा जंहा पर आपको Manage profile , Apply for Services , View status of Application और Message & Alerts जैसे Option देखने को मिल है इन्हे मैं एक एक करके details में बता दूंगा।

- Manage profile
- View Profile(Citizen)
- Edit Profile(Citizen)
- Change Password
- Apply for Services
- View all available services
- View status of Application
- Track application status
- View Incomplete Application
- Revalidate Payment
- Modify Submissions
- Message & Alerts
- Feedback Form
- Message Box
Manage profile
View Profile(Citizen) : यंहा से आप अपने aacount Details प्राप्त कर सकते है जो भी आपने registeration करते समय दर्ज किया था
Edit Profile(Citizen) : यंहा से आप किसी भी तरह के गलत जानकारी को सुधार कर सकते है
Change Password : यंहा पर आप अपना पुराना Password को बदल सकते है ।View all available services
Apply for Services
View all available services : इस link के द्वारा आप अनेको सेवाओं का Online आवेदन कर सकते है जैसे :
- Income Certificate
- Caste certificate
- Residentail certificate
- Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
- Bihar Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana
- Bihar Rastriya पारिवारिक लाभ योजना
- Issuance of Caste Certificate at CO level
- Issuance of Caste Certificate at SDO at level
इत्यादि योजनायो का आवेदन आप यंहा से सकते है ।

View status of Application
Track application status : यंहा से आप अपने आवेदन को track कर सकते है ।

View Incomplete Application : यंहा से आप अपने अधूरा भरे हुए फॉर्म के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते है

Revalidate Payment : अगर फॉर्म भरते समय आपको कोई तकनिकी गड़बड़ी के कारण Payment नहीं कर पाए है तो आप इस section का इस्तेमाल कर सकते है और फिर से भुगतान के करने की कोशिश करे ।
Modify Submissions : यंहा पर अपने आवेदन का reference number डालकर उसे सुधार और त्रुटिहीन कर सकते है ।

Feedback Form :यंहा से आप अपने अनुभव को साझा कर सकते है और इस Wesbite के समस्या का विवरण भी दे सकते है और इसमें आपको क्या सुधार चाहिए , क्या आपको ये साइट मददगार लगी तो आप इन्हे Feedback दे सकते है

Message Box : यंहा से आप notification या alert message कोदेख सकते है ।
आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) के लिए ऑनलाइन कैसे करे ?
इस लेख मैं केवल आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे करे ? के बारे मैं जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से जाति प्रमाण पत्र, या आवासीय प्रणाम पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते है ।
Step-1 सबसे पहले आपको Apply for services पर click करना है और इसके बाद view all available services पर क्लिक करना है यंहा पर आपको 10 सेवाओं की सूचि देखने को मिल जाती है और ज्यादा देखने के लिए आपको 10 से ज्यादा संख्या का चयन करना होता है ।


Step- 2 यंहा पर सभी मांगी गयी details को आपको सावधानीपूर्वक भरनी है ।

Step- 3 सभी मांगी गयी डिटेल्स भरने के बाद आपको अपना फोटो upload करनी है जिसका Size 20kb से ज्यादा होनी चाहिए । अब आप capctha को भरे और Submit बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-4 Form को submit करने के बाद आपको View incomplete application section में जाना है वंहा से आप अपने आवेदन को successfully सबमिट कर सकते है ।
Step-5 View incomplete application section section में जाने के बाद निचे फोटो में दिखाये गए steps फॉलो करे

Step-6 ऊपर Steps को करने के बाद अब आपको फिर वही फॉर्म खुलेगा जो ऑनलाइन करते समय खुला था अब आपको फिर से Captcha को भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है ।
Step-7 एक नया पेज खुलकर open होगा उसमे आपको attach anexure पर क्लिक करना है और एक अपना Adhar card, Driving Licence, Voter id card इत्यादि में से कोई एक का फोटो अपलोड करना है । सारे Process पूरा होने बाद आपको submit पर क्लिक करना है । अब आपका आय प्रणाम पत्र का Form completely submit हो चूका है ।
ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे निकाले?
बिहार में डिजिटल जाति प्रमाण पत्र, आय प्रणाम पत्र या आवासीय प्रणाम पत्र का Certificate Download कैसे करे । बिहार में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रणाम पत्र या आवासीय प्रणाम पत्र डाउनलोड करने के लिए यंहा पर क्लिक करे।
आपने क्या सिखा?
हमें आपको इस लेख में पूरी details में जानकारी साझा की है । अगर आपको ये हमारा लेख आय प्रमाण पत्र (Income Certificate ) online apply कैसे करे? पसंद आया और Helpful लगा तो आप हमें निचे दिए हुए Comment section में अपना राय दे सकते है । साथ में अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।
Wow nice article thanks for info.
Hi Gulshan
You are welcome